गौरवशाली रहा है निषाद समाज का इतिहास



गौरवशाली रहा है निषाद समाज का इतिहास
जौनपुर: बिहार के सांसद कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद ने कहा है कि निषाद समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज समाज को इस बात की जरूरत है कि वह अपने अतीत को जाने और उसी आधार पर आगे बढ़े। वे शुक्रवार को निषाद राज जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी अपने इतिहास से शिक्षा लेकर समाज को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।
निषाद संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक तिलकधारी निषाद ने कहा कि हमारा समाज बगैर शिक्षा के आगे नहीं बढ़ सकता है। सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छी तालीम दिलायें ताकि उनका, समाज का और देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इससे पूर्व निषाद जयन्ती के अवसर पर एक जुलूस सद्भावना सेतु से निकला। यह जुलूस ओलन्दगंज होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचा। वहां सभा का आयोजन किया गया। प्रारम्भ में सभी का स्वागत महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा देवी ने किया।
इस अवसर पर डा.राजेन्द्र प्रसाद बिन्द, शेखर निषाद, मुरलीधर निषाद, शोभनाथ आर्य, राजकुमार निषाद सभासद, प्यारेलाल निषाद, रामहित निषाद, राम किशुन निषाद, प्रदीप कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

1 comment:

  1. Casinos Near Me - Harrah's Casino Tampa
    Harrah's 논산 출장안마 Hotel & Casino Tampa. Harrah's 평택 출장샵 Lake 안성 출장샵 Tahoe Casino and Resort are both endorsed 논산 출장샵 by professional gamblers. 용인 출장샵 Each casino resort offers a casino

    ReplyDelete