आरक्षण के नाव को पाकर हरिजन तो सागर पार होगये लेकिन नाव खेनेवाले माझी खुद भवसागर मे डुब रहे है।

टूटी खटिया,फूटी हाँडी एक अदद
फटी कथरी जिस पर हर हफ्ते ही पैबंद
लगाया जाता है । पेट फुलाए, दुबले -
पतले गंदे -अधनंगे बच्चे जिनको इस
एक कथरी पर इक साथ सुलाया जाता है ।
दिन भर में बस एक जून ही घर में
खाना पकता है दिन भर में बस एक बार
ये चूल्हा जलाया जाता है। देश चलाने
वालों एक दिन मल्लाह-केवट बस्ती में आकर
देखो घोर अभावों में भी जीवन कैसे
बिताया जाता है। लालकिले से केवट -
बस्ती की दूरी को जल्दी पाटो बापू
का इक मन्त्र आज फिर -फिर यह
दोहराता है । मल्लाहो की स्थिती कितनी बद से बत्तर है की वे अपनी आजीवका भी चलाना मुस्किल है। आरक्षण के नाव को पाकर हरिजन सागर पार हो गये लेकिन नाव खेनेवाले माझी खुद भवसागर मे डुब रहे है जिसे बचाना होगा। राज चलाने वाले नेता इनका भी ध्यान दे अन्यथा मल्लाहो की नैया डुब न जाय। कैसे राजा है जिनके राज मे प्रजा अभाव का जीवन जी रहा है। राज चलाओ और अपनी नजर इधर भी लगावो।

4 comments:

  1. Main bhi ek Nishad hoon,lekin main Kisi sey kum nahi samjta hoon apne aap ko...I am a Software Engineer in bangalore,History never looks like history when you are living through it.Try to Make Your Life A History. By Achieving Your Gole.It doesnt matter u getting your reservation or Not,we can fight as independent (as a general ).Y u all are thinking like reservation is necessary for every Success......

    ReplyDelete
  2. क्या आप नही चाहते कि हमारी जाती के लोग आरक्षण पाकर तरक्की करे।
    अपने जीवन को तो कोइ भी बना सवार सकता है दुसरो के लिये भी कुछ करके देखिये। जो मेहनत करेगा वही उपल्बधियो को पा सकता है लेकिन मै अपने आस-पास मल्लाहो कि स्थिती को देख रहा हुँ ये मेहनत से सिर्फ पेट भर सकते है तरक्की नही कर सकते । आप तो दौड मे आगे निकल चुके है क्योकि परिस्थिती आपके साथ रही होगी साफ्टवेयर ईँजीनियर है लेकिन यहा कोइ ईन्जीनियर से वाकिफ ही नही। आपको लिफ्ट(आरक्षण) की क्या जरुरत आप तो दो पैरो से उपरी मांजील पर पहुच चुके है एक बार निचे झाककर तो देखिये कितने विकलान्ग है। आपको क्या पता की गरिबो को आरक्षण की कितनी जरुरत है। आकर एक बार जरा इस जमिनी हकिकत को तो देख लिजीए कि आप कहा है हम कहा। हा आपको आरक्षण कि क्या जरुरत, जरुरत तो हमे है। अगर आप हमे इस मुद्दे पर सहयोग नही कर सकते तो गुमराह भी मत किजीए।

    ReplyDelete
  3. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता हैं, बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाएं
    1. कोई काम छोटा नही होता, हर काम बडा होता है
    2. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ कोशिश करते हैं
    3. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि कुछ पुरुषार्थ करना पडता है

    ReplyDelete