उत्तर प्रदेश गोरखपुर में बीती देर रात निषाद आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा मचाया. ये सभी वाराणसी में होने वाली पीएम मोदी की रैली में आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा करने जा रहे थे.
इन सभी को वाराणसी जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस पर निषाद आंदोलनकारियों को चढ़ने से रोका गया था. इस दौरान पुलिस से भी तीखी झड़प हुई और आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.
मामला बिगड़ता देख एसपी सिटी ने कई थानों की पुलिस बुलवा ली.
लेकिन पुलिस को जैसी इस बात की सूचना मिली सभी को स्टेशन पर रोक लिया गया. वहीं आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी आवाज लाठी के बल पर दबाने की कोशिश कर रहा है.
निषाद समुदाय के लोग इस समय आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी सहजनवां थाना इलाके में कसरवल के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई थी और पुुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जिसके बाद पूरे प्रदेश में निषाद समुदाय के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
via